अल्मोडा: पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ कुमाऊं मण्डल के छः जिलों के लोगों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अखिल भारतीय समानता मंच के बैनर तले अल्मोडा, बागेश्वर, पिथौरागढ, चम्पावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। लोगों का कहना है की प्रमोशन नहीं दिया जाना चाहिए।
दरअसल, प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि देश में मात्र 10 वर्षों के लिए आरक्षण को लागू किया गया था, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने इस आरक्षण को अपना वोट बैंक बना लिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करे। साथ ही उन्होंने आरक्षण व्यवस्था को जातिगत ना हो कर आर्थिक आधार पर लागू किए जाने की मांग की। इस विशाल जूलूस में शामिल लोगों का कहना है कि देश में आरक्षण को जातिगत आधार से हटा कर आर्थिक आधार में पर लागू किया जाना चाहिए। जिससे देश में समानता बनी रहे। साथ ही गरीब तबके के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त नहीं करती है तो वो इसके खिलाफ उग्र आन्दोलन करेंगे।