बागेश्वर: जिले में पदों के आरक्षण का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को जिला अधिकारी ने कर दिया। जिसमे सदस्य क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान आरक्षण की आपत्तियां मांगी गई थी। । सभी आपत्तियों का जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में निस्तारण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों में पदों और स्थानों के आरक्षण का निर्धारण कर सूची आम जनता, में चस्पा की गयी थी।, ताकि किसी भी व्यक्ति को आरक्षण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति ना हो। और अगर किसी को आपत्ति हो तो वह उसे दर्ज करा सके। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज कलक्ट्रेट सभागार में प्राप्त सभी आपत्तियों को सुना। और कहा कि जो भी आरक्षण प्रक्रिया अपनायी गयी है। वह निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की गयी है इस दौरान कुल 116 आपत्तियां दर्ज की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि एक आपत्ति को छोड़ कर सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है क्योंकि खारिज की गई आपत्तियां नियमानुसार नहीं थी।