देहरादून:दिसंबर में होने वाली सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा में अभ्यर्थी पानी की बोतल लेकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं कर पाएंगे । दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा के लिए नये नियम जारी करते हुए पानी की बोतल पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसमें केवल डायबिटिक अभ्यर्थियों को ही बोतल में पानी ले जानी की अनुमति होगी।
एनटीए ने परीक्षा के लिए जारी किये नए नियम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जून 2019 से यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन कर रही है। दिसंबर में होने वाले नेट के लिए इन दिनों ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं। एनटीए ने दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट पर नये नियम जारी करते हुए परीक्षा केंद्रों में पानी की बोतल लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है। पानी की बोतल के साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।