महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के पालघर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस दौरान 2 साल की बच्ची की गरने से मौत हो गई। डहाणू और तलासरी में भूकंप के झटके शुक्रवार को महसूस किए गए। भूंकप की झटके से घबरा कर लड़की घर के बाहर भाग रही थी, इसी दौरान पत्थर पर जा गिरी। सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी पालघर जिले के कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका दोपहर 2.06 बजे रिएक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता से आई, जबकि दूसरा झटका 3.53 बजे 3.6 तीव्रता से आई, वहीं लोगों ने तीसरा झटका 4.57 बजे 3.5 की तीव्रता से महसूस की। भूकंप के झटके को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट किया गया है। एनडीआरएफ की एक टीम को भी तैनात किया गया है ।अफरातफरी में दहानु तहसील के धुंधालवाडी में वैभवी रमेश भुयाल के गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, अधिकारियों की मानें तो उन्हें दीवार गिरने की भी खबरें हैं।