मसूरी: दुनिया में फैली कोरोना महामारी के बीच जौनपुर ब्लॉक के ग्राम भटोली में विकास नगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लांघा के पिसोली गांव से आई बारात में वर-वधू ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सात फेरे लिए।
बारात में सिर्फ 5 बारातियों शामिल हुए जिसमे सबने मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।
इस मौके पर दूल्हा व दुल्हन का कहना है कि सम्पूर्ण विश्व मे चल रही कोरोना जैसी महामारी से पूरा विश्व कोरोना की चपेट में है और उसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने सोशियल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनकर पूरे विधि विधान के साथ आज सात फेरे लेकर विवाह के बंदन में बंद गए है।
वहीं गांव की ग्राम प्रधान ने कहा कि सरकार ने शादी समाहरोह में सोशियल डिस्टेंस बनाकर 50 लोगों को विवाह में रहने की अनुमति प्रदान की है लेकिन यंहा हमने 50 से भी कम लोगों को इक्कट्ठा होने दिया है जिससे सामाजिक दूरी बनी रहे।