मसूरी: धन तेरस के दिन पहाड़ो की रानी मसूरी का लन्दौर बाजार सजा हुआ है। बाजार को देखकर ऐसा लगता है मानो जैसे मेला लगा हुआ हो। बावजूद इसके व्यापारी परेशान है, जिसकी मुख्य वजह ओन लाइन शोपिंग है। इसके चलते धन तेरस के उपलक्ष्य पर ग्राहक दुकानों में आ तो रहे है लेकिन सामान खरीदने के बजाय सिर्फ उनका दीदार कर चले जाते है। जिसके कारण दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी बनी है, जिसकी मुख्य बजह ऑन लाइन शोपिंग है।
वंही दुकानदारों का कहना है कि बाजार में भीड़ तो है पर जिस तरह खरीददारी होनी चाइये थी उस तरह से लोग कुछ खरीद नहीं रहे है। लोग आते है और देखकर चले जाते है। जिससे हमारे रोजगार पर भारी असर पड़ रहा है।