ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न होने पर अभ्यार्थियों ने किया सीएमओ कार्यालय का घेराव

Please Share

पिथौरागढ़: इंडियन नर्सिग काउसिंल की ओर से एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कर चुके दूर दाज से आए अभ्यर्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन न होने पर सभी अभ्यार्थियों ने सीएमओ कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रर्दशन कर रही महिलाओं का आरोप है कि पहले तो उनको आन लाईन रजिस्ट्रेशन के लिये बुलाया गया और जब वो आये तो यहां पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहे।

वहीं इस मामले को लेकर सीएमओ पिथौरागढ़ का कहना है कि इस प्रकार के रजिस्ट्रेशन के लिये उनको चिकित्सा विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है। साथ ही सीएमओ ने बताया कि एएनएम,जीएनएम और बीएससी नर्सिंग का आन लाइन रजिस्ट्रेशन देश भर में लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सितम्बर तक कोई भी अभ्यर्थी अपने जिलों या फिर देहरादून जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

 

You May Also Like