हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम जियापोता में खेत की रखवाली कर रहे जियापोता निवासी प्रमोद पाल का खेत शव मिलने से सनसनी फैल गई। देर रात करीब 12 बजे पुलिस को खेल में प्रमोद पाल की मौत की खबर मिली। पुलिस ने रात करीब 1 बजे शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस पहले इस मामले को हत्या मान रही थी, लेकिन प्रमोद पाल के साथ मौजूद एक दूसरे व्यक्ति से पूछताछ और शव की स्थिति को देखने के बाद अब हत्या से इंकार कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद पाल खेत की रखवाली कर रहा था। उसके साथ एक दूसरा व्यक्ति भी मौजूद था। पुलिस पूछताछ में पहले उसने बताया कि प्रमोद पाल को किसी ने मार दिया है, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अचानक ही गिर गया और उसकी मौत हो गई। पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि मृतक प्रमोद पाल के कान और नाक से खून निकल रहा था। इससे प्रथम दृष्टया मौत ब्रेन हैमरेज से लग रही है। पूरी जानकारी पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। साथ में मौजूद व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है।