देहरादून: पटेल नगर थाने से जानकारी प्राप्त हुई कि प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा समस्त चौकी प्रभारियों के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु टीमें गठित की गई थी, जिस पर एक पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24/7/2020 की रात्रि मेंं अभियुक्त आशिक पुत्र यामीन, निवासी कुएं के पास, माजरा, पटेलनगर, देहरादून को 1610 नशीली कैप्सूल के साथ अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया। जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।गिरफ्तार अभियुक्त आशिक की उम्र 35 वर्ष है।
यह भी पढ़ें: देहरादून में शनिवार एवं रविवार को पिछले सप्ताह की भांति रहेगा लाॅकडाउन-जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव
गठित पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, उप निरीक्षक नवीन जोशी चौकी प्रभारी बाजार, उप निरीक्षक मनोज भट्ट, कांस्टेबल 203 जीतेन्द्र कुमार, कांस्टेबल 613 आशीष नेगी व कांस्टेबल 969 नितिन सैनी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: कोरोना बुलेटिन: उत्तराखंड में 272 और कोरोना पॉज़िटिव, 129 संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए हुए, 2 की मौत