पिथौरागढ़: पुलिस से सुचिना प्राप्त हुई कि कोतवाली हल्द्वानी में एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई थी कि उसकी नाबालिक लड़की से पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा दुराचार किया गया है, जिसके तहत कोतवाली हल्द्वानी में जीरो एफ.आई.आर दर्ज हुई थी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना स्वस्थ बुलिटिन, 8 मई, 2020, 6 मरीज़ों की आज दी गई छुटी
घटनास्थल के आधार पर यह थाना मुन्स्यारी क्षेत्रान्तर्गत होने के कारण 05/05/2020 को यह मामला हल्द्वानी से थाना मुनस्यारी को स्थानान्तरित किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए मुनस्यारी पुलिस ने टीम द्वारा 07/05/2020 को अभियुक्त नाथू राम, पुत्र नरपत राम पर मु0अ0सं0- 05/20 धारा-376 (2 ढ)/506 भा.द.वि. व 5 (ठ)/6 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें:फीस मांगने पर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के विरुद्ध एफआईआर