नई दिल्लीः दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून ने पांच दिनों के लिए ऑड-ईवन को कुछ शर्तों के साथ हरी झंडी दे दी है।
इस बार एनजीटी ने किसी भी अधिकारी, वीआईपी, दोपहिया वाहनों और महिलाओं को छूट नहीं दी है। साथ ही एनजीटी ने यह भी कहा है कि ऑड-ईवन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी गाड़ियों जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को ही छूट मिलेगी। एनजीटी ने यह भी कहा कि डीटीसी ऑड-ईवन के दौरान सिर्फ सीएनजी बसों का प्रयोग किया जाए और हफ्ते में पानी का छिड़काव किया जाए।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने गुरूवार को कहा था कि वह 13 से 17 नवम्बर तक ऑड-ईवन लागू करने जा रही है जो सुबह 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक रहेगा।