नई दिल्ली: अक्टूबर माह में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से प्राप्त होने वाले राजस्व का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपए के पार हो गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीन में जीएसटी संग्रह लोअर टैक्स रेट, कम चोरी की वजह से 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि संग्रह 100,710 करोड़ रुपए रहा, जो सितंबर माह के राजस्व की तुलना में 6.64 प्रतिशत अधिक है। सितंबर 2018 में 94,442 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ था।
अरुण जेटली ने कहा कि निम्न दर, कम चोरी, उच्च अनुपालन, केवल एक कर और कर प्राधिकरणों की लगभग शून्य दखलअंदाजी से जीएसटी की सफलता के मुख्य कारण हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि अक्टूबर माह के दौरान राजस्व संग्रह में सबसे ज्यादा वृद्धि केरल में 44 प्रतिशत, झारखंड में 20 प्रतिशत, राजस्थान में 14 प्रतिशत, उत्तराखंड में 13 प्रश्तिात और महाराष्ट्र में 11 प्रतिशत दर्ज की गई है।
अक्टूबर महीने से पहले अप्रैल 2018 के दौरान कुल जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन जो कि 1,03,458 करोड़ रुपए रहा था उसमें सीजीएसटी 18,652 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 25,704 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 50,548 करोड़ रुपए (आयात से एकत्रित 21,246 करोड़ रुपए) और सेस के जरिए 8,554 करोड़ रुपए (आयात से मिले 702 करोड़ रुपए) रहा।