संवाददाता– हरीश शर्मा
देहरादून: कैंट क्षेत्र पर ए.के. सिंघल द्वारा सूचना दी गई कि होटल एल. पी. रेजिडेंसी, कौलागढ़ रोड, देहरादून के कमरा नंबर 202 में ओ.एन.जी.सी. का ट्रेनी विपिन कुमार यादव रुका था । जिसका कमरा अंदर से लॉक है, तथा आवाज देने पर दरवाजा नहीं खोल रहा है । अंदर से कोई आवाज भी नहीं आ रही है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट मय फोर्स के एल.पी. रेजिडेंसी होटल पहुंची । होटल के कमरा no.202 की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी करते हए ताला खुलवा गया। कमरे में विपिन कुमार उक्त कमरे की छत के पंखे पर सफेद चादर लटका हुआ था। वहीं बेड पर कुर्सी व तकिया पडे हुए मिले । वहीं विपिन को पंखे से खोलकर नीचे फर्श पर उतारा गया।
मौके पर ओ.एन.जी.सी. के डॉक्टर के. के.यादव को बुलाया गया। जिनके द्वारा विपिन को मृत घोषित किया कर दिया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि मृतक विपिन कुमार पुत्र राजपती यादव उम्र 27 वर्ष, बकरा बाग, जौनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। ओ.एन.जी.सी. में A.E. के पद पर तैनात था। जो की इसी २५ तरीक से ONGC में ट्रेनिंग करने आया था। आज विपिन के ट्रेनिंग स्थल पर ना पहुँचने पर जब आस पड़ोस में पता किया गया तो, वहीं उसके बाद उसके कमरे में जा कर देखा गया। होटल स्टाफ द्वारा कमरे को चेक किया गया। चेक करने के उपरांत जब पता चला तो तात्पर पुलिस को फोन किया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है । वाही मृतक के शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।