उत्तराखंड के तमाम प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले नर्सिंग छात्रों को सरकार ने झटका दे दिया है। सरकार ने तमाम प्राइवेट कॉलेजों में नर्सिंग की फीस बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।
राज्य में अब एएनएम, जीनएएम, बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग कर रहे छात्रों की फीस में वृद्धि कर दी गई है। इसके लिए राज्य शुल्क निर्धारण समिति ने प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में संचालित हो रहे कोर्सों की फीस 10 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि फीस वृद्धि की प्रक्रिया सरकारी कॉलेजों में नहीं अपनाई जायेगी।
प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में फीस पहले 33 हजार थी जो अब 10 फीसदी बढ़ाने पर 36 हजार होगी। वहीं जीएनएम की फीस 42 हजार है तो अब छात्रों को 55 हजार फीस चुकानी पड़ेगी।