बागेश्वर: साढ़े पांच किलो अवैध चरस के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले चार युवक काफलिग़ैर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़े युवक पहाड़ से अवैध चरस लेकर मैदानी शहरों में ऊंचे दामों में बेचा करते थे। पकड़ी गई चरस की क़ीमत करीब साढ़े चार लाख बताई जा रही है। पकड़े गए युवकों को एडीपीसी एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर जेल भेजा गया। आरोपियों से एक बरेली नंम्बर UP 25 CD 0349 की स्विफ्टडिजायर कार बरामद कर सीज की गई है।
वहीँ पुलिस अधीक्षक ने बताया पुलिस ने साढ़े पांच किलो चरस के साथ बेरली के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना झिरौली धारा-08/20/60 एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्त रुद्रपुर, बरेली, मेरठ के है। जो एक अन्तर्राज्यीय गिरोह बनाकर लंबे समय से चरस की तस्करी कर रहे है। गिरोह के सदस्य पहाड़ी क्षेत्रों से अवैध चरस ले जाकर मैदानी इलाकों रूद्रपुर, बरेली, मेरठ एवं उ0प्र0 के अन्य जिलों में ऊंचे दामों पर बेचने का कार्य करते थे।