उधमसिंहनगर: आपको जानकार हैरानी होगी कि प्रदेश में एक ऐसी भी जगह है, जहां एक नहीं बल्कि सैकड़ों मिसाइलें जमीन में दफन हैं। जसपुर की पतरापुर चौकी के पास ये मिसाइलें आज से नहीं, बल्कि पिछले 13 सालों से जमीन में दबी हुई हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2004 में काशीपुर की चीनी मिल के पास स्थित एस.जी. स्टील फैक्ट्री में स्क्रैप आया था। इस स्क्रैप को काटने के दौरान इसमें मौजूद एक मिसाइल फट गई। बाद में हुई जांच में यहां से कई बड़ी और छोटी मिसाइलें मिली थीं। इन मिसाइलों को निष्क्रिय करने के लिए 2005 में एनएसजी की टीम आयी थी। तब इन्हें निष्क्रिय करने का पूरा सामान नहीं होने से यह काम रुक गया था। जिसके चलते मिसाइलों को जसपुर की पतरामपुर चौकी के पास निर्जन स्थान में जमीन में दबा दिया गया था।
हेल्लो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए ऊधमसिंहनगर के एसएसपी सदानंद दात्ते ने कहा कि अभी ये जमीन के अन्दर हैं, ऐसे में पुलिस मुख्यालय से इस सम्बन्ध में बात की गई है। पुलिस द्वारा इन स्क्रैप के सम्बन्ध में एनएसजी से संपर्क किया जायेगा। जल्द ही यह कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। फिलहाल इनसे किसी भी तरह का खतरा नहीं है।