देहरादून: प्रदेश भर के लोगों को अब पासपोर्ट बनाने के लिए देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दरअसल विदेश मंत्रालय ने देश के हर राज्य में प्रत्येक 50 किलोमीटर पर एक पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत प्रदेश में भी छह पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने हैं। जहां से लोग आसानी से पासपोर्ट बनवाने के साथ इसे समय पर हासिल भी कर सकेंगे।
प्रदेश के जिन छह मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने हैं उनमें अल्मोड़ा, रुद्रपुर, नैनीताल, रुड़की, काठगोदाम और पौड़ी स्थित मुख्य डाकघर शामिल हैं। इन क्षेत्रों के लोगों को पासपोर्ट के लिए अब दून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शुरू में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट कार्यालय द्वारा डाक कर्मियों को पासपोर्ट संबंधी सभी कार्य सिखाए जायेंगे। ट्रेंड होने के बाद डाक विभाग के कर्मचारी काम संभालेंगे। विदेश मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद अब डाकघरों में पासपोर्ट संबंधी कार्य शुरू किए जाएंगे।