मसूरी: पहड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार को आधार कार्ड की बड़ी समस्या का स्टेट बैंक द्वारा निदान किया गया। देश में हर कार्य के लिए अनिवार्य आधार कार्ड के लिए लोगों को भटकना पड़ता था। इसके लिए बड़ी पहल करते हुए मसूरी स्टेट बैंक ने समस्या के निदान के लिए अपने बैंक के अंदर ही आधार कार्ड का काउंटर खोल समस्या का निवारण कर दिया। बैंक के इस कदम से मसूरी और आस-पास के लोगों में ख़ुशी की लहर है।
मसूरी वासियों का कहना है की हमें आधार कार्ड के लिए भटकना पड़ता था, हर जगह आधार कार्ड की आवश्यक्ता पड़ती थी, मगर स्टेट बैंक ने आम लोगों के लिए आधार कार्ड बनाए जाने की सुविधा दी है जिससे अब उनको इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।