अब पिथौरागढ़ में शुरू हुआ पालिका विस्तारीकरण का विरोध

Please Share

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगरपालिका सीमा विस्तार का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। सीमा विस्तार  के विरोध में आज 6 गांवों के लोग कांग्रेस के बैनर तले सिल्थाम चौराहे पर धरने पर बैठे। आक्रोशित लोगों ने स्थानीय विधायक और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि गलत आंकड़े पेश कर उन्हें नगरपालिका में शामिल किया गया है। साथ ही उनका कहना है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को पालिका में शामिल कर उनपर जबरन टैक्स का बोझ थोपना चाहती है, जबकि आज भी इन सभी ग्रामीण इलाकों के लोग कृषि और पशुपालन से अपनी आजीविका चला रहे है। कांग्रेस ने पालिका में शामिल किये गए सभी 6 गांवों के लोगों का समर्थन करते हुए कहा कि अगर सरकार अपना फैसला शीघ्र वापस नहीं लेगी तो आंदोलन और उग्र किया जायेगा। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी में शामिल 16 गांव के ग्रामीणों लम्बे समय से पालिका विस्तारीकरण का विरोध जता रहे है। 

You May Also Like

Leave a Reply