बागेश्वर : जिले के सरकारी विद्यालयों की स्थिती में सुधार लाने के लिये और सरकारी स्कूलो में नामांकन को बढाने के लिये विद्यालयी शिक्षा विभाग के माध्यम से हिटो हमर स्कूल की अनोखी पहल की शुरूवात की गयी जिसमे नए सत्र में सरकारी विद्यालयों के ढीले पड़ रहे ढांचे को पटरी पर लाने का प्रयास किया जायेगा इसके अंतर्गत सरकारी पुस्तकालयों में प्रयाप्त मात्रा में किताबों कि व्यवस्था कि जाएगी और समय पर शिक्षक रिक्त पदों पर नियुक्त किये जायेगे इस पर जिलाधिकारी का कहना है कि इस अनोखी पहल से जरूर सरकारी स्कूलो के नऐ शिक्षा सत्र मे प्रवेश बढगे उन्होने कहा कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है। कि सभी स्कूलो मे समान रूप अच्छी शिक्षा छात्र -छात्राओ को दी जाय साथ ही सरकारी स्कूलो मे समय से अध्यापको की नियुक्ति कराना सुनिश्चित करे।