देहरादून: राजधानी दून में अब वाहनों का ई चालान द्वारा चालान किया जायेगा। सूबे की सरकार ने परिवहन विभाग के लिए ई चालान व्यवस्था के लिए वेबसाइट भी लांच कर दी गई है। गुरुवार को संभागीय परिवहन विभाग द्वारा राजधानी में चालान चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस मौके पर एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि गुरुवार से राजधानी दून में 16 टीमें उतार दी गई है जो इस व्यवस्था पर फीडबैक लेने के साथ-साथ इस पर कार्य करने की नीति बनाने का काम कर रही है। पांडे का कहना है कि इस व्यवस्था से जल्द ही पता चल जायेगा कि अभी तक किस वाहन के कितने चालान काटे गए हैं।