सितारगंज: ऊधमसिंंह के थाना सितारगंज क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए बरामद किए है। बता दें कि रमेश जैन पुत्र जगदीश जैन निवासी वार्ड न0 8 थाना सितारगंज ने 26 इन्टर प्राईजेश के पीछे मध्य रात्रि में ताला तोड़कर लौकर में रखें नकद 12 लाख रुपये चोरी हुए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी थी। जिसमें पुलिस ने 8 लाख 55 रुपए बरामद किए है। वारदात में संलिप्त दो आरोपी अभी फरार चल रहे है। जिनकी तालाश जारी है।
SI शंकर सिंह रावत ने बताया कि पीडित के पुत्र ने अपने नौकर भूपेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी कुंवरपुर सिसैया पर शक जाहिर किया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए भूपेन्द्र से थाना सितारगंज पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने आरोप कबूल कर लीया। और बताया कि उसने अपने दोस्त धर्मेन्द्र पुत्र बेचेलाल, जावेद अहमद पुत्र खलीक अहमद निवासी गण कुंवरपुर सिसैया , धर्मेन्द्र का मामा घासीराम गंगवार पुत्र नारयाणदास गंगवार निवासी ग्राम बालपुर थाना शेरगढ़ जिला बरेली उ0प्र0 के साथ मिलकर अपने मालिक की फर्म से ताला तोड़कर लोकर से 12 लाख रुपये चुराने की घटना की संस्कृति की । आरोपी की निशानदेही पर उसके घर में उसके कमरे से बैड से नकद करीब 4 लाख 25 हजार रुपये बरामद किये गये। इसके आलावा मुखबिर की सूचना पर आरोपी घासीराम गंगवार को उसके भांजे धर्मेन्द्र के घर कुंवरपुर सिसैया से 4 लाख 30 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी फरार चल रहे धर्मेन्द्र व जावेद की गिरफ्तारी के लिए दाबिश दे रही है।