मसूरी: कोरोना वाइरस से बचाव के लिए 22 मार्च को सम्पूर्ण देश में जनता कर्फ्यू का आहवान किया गया था, वंही जनता कर्फ्यू का असर पूरे देश सहित पहाड़ो की रानी में भी ख़ासा देखा गया। वंही उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उत्तराखण्ड को 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया है जिसमें मेडिकल स्टोर, सब्जी की दुकाने सहित किराना की दुकानो को भी खोलने के आदेश जारी हुआ है। वंही लॉक डाउन का असर मसूरी में कोई खास देखने को नहीं मिल रहा है। चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात होने और पुलिस द्वारा बार बार चेतावनी देने के बाद भी लोग मॉल रोड पर दुपहिया वाहनों व पैदल चलते नजर आ रहे है।
मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी का कहना है कि 22 से 31 मार्च तक कोरोना वायरस को रोकने के लिए जो लॉक डाउन किया गया है, जिसमें लोगों सडकों पर घुमने पर पाबन्दी लगी है और पुलिस लोगों को मोटिवेट करने के साथ साथ लोगों की चेकिंग भी की जा रही है और जिसका असर साफ दिखाई दे रहा है।