देहरादून: राजधानी देहरादून में दून डिफेंस कैरियर प्वांइट संस्थान में नि:शुल्क रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं शिविर का शुभारभं राजपुर विधायक खजानदास ने किया। साथ ही इस नि:शुल्क रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में लांयस क्लब की भी सहभागिता रही। इस दौरान शिविर में स्वास्थ्य से संबधित ब्लड प्रेशर, ईसीजी,शुगर सहित कई और बीमारियों की जांच भी कराई गई जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस दौरान राजपुर विधायक खजानदास ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और दून डिफेंस कैरियर प्वाइंट के कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोग इस तरह के शिविर में रक्तदान कर लोग कई लोगों का जीवन बचाते हैं। वहीं दून डिफेंस कैरियर प्वांइट के निदेशक जेपी नौटियाल ने कहा कि जो भी लोग रक्तदान करते हैं उन्हें नहीं पता होता कि ये रक्त किसके जीवन की रक्षा करेगा। रक्तदान करने से मानव की सेवा करने की भावना और आत्म संतुष्टि मिलती है।