देहरादून: उत्तराखंड के वर्तमान समय में हरिद्वार क्षेत्र से लोक सभा सांसद और लोक सभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष व राज्य के पांचवे मुख्यमंत्री मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक का केबिनेट मंत्री बनना तय हो गया है।
निशंक को कैबिनेट मंत्री बनाने के फैसले पर मौहर लगा दी गई है। इस बात की पुष्टि स्वयं निशंक के कार्यलय से हुई है। हेलो उत्तराखंड की टीम ने निशंक कार्यलय में सूचना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि निशंक को PMO की ओर से केबिनेट मंत्री बंनाने के लिए बुलाया गया है। बता दें कि हाल ही में हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 6,65,674 मत पाकर लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार को 2,58, 729 मतों के अंतर से हराया।