नैनीताल: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, हरिद्वार से वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक के लिए हाईकोर्ट से राहत भरी खबर है। हाईकोर्ट ने निशंक के नामांकन रद्द की याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति आलोक सिंह की एकलपीठ ने मामले में सुनवाई की।
मामले के अनुसार, हरिद्वार से निर्दलीय़ प्रत्याशी मनीष वर्मा ने निशंक के नामांकन पर आपत्ति जताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे और हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मनीष वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि निंशक ने नामांकन के दौरान कई अहम जानकारियां छुपाई है। मनीष ने कहा था कि निशंक ने हलफनामा दायर कर बतौर पूर्व मुख्यमंत्री मिले सरकारी आवास और अन्य सुविधाओं के बकाए को लेकर तथ्य छिपाया है और अपनी बेटी के बैंक खातों का भी उल्लेख नहीं किया है। साथ ही दिल्ली स्थित सांसद आवास का प्रोविजिनल सर्टिफिकेट लगाया है।