बागेश्वर: बागेश्वर लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2019 को सफलतापूर्वक पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन में विभिन्न राजनैतिक दलो/प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न प्रकार की सामाग्री/वस्तुओं का बाजार मूल्य/दर निर्धारण के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दर निर्धारण बैठक आहूत की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलो से कहा कि, लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में प्रचार-प्रसार हेतु उपयोग में लायी जाने वाले सामाग्री/वस्तुओ का जो रेट निर्धारित किया गया है, उसी के अनुसार व्यय का लेखा सम्बन्धित प्रत्याशी के खाते मे जोड़ा जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान निर्धारित की गयी सामाग्री के अतिरिक्त यदि अन्य कोई वस्तु/सामाग्री प्रकाश में आती है तो, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय/वरिष्ठ कोषाधिकारी तद्समय बाजार सर्वेक्षण कराकर दर निर्धारित कराना सुनिश्चित करेगें तथा निर्धारित दरों के आधार पर प्रत्याशियों के व्यय लेखा में जोड़ा जायेगा।