मसूरी: मसूरी अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार अनुज गुप्ता ने पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याषी ओपी उनियाल पर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि ओपी उनियाल एक नटवर लाल है। जिनके द्वारा पूर्व में नगर पालिका परिषद में घोटाले किये गए हैं। वहीं निवार्चन अधिकारी को झूठे शपथ पत्र दिये गए है। उन्होंने कहा कि ओपी उनियाल द्वारा शपथ पत्र में 12 पास दर्शाया गया है जबकि वे 7वी में मसूरी घनानंद स्कूल से दो बार फेल हुए है। वही उनकी दो शादी हुई है लेकिन उन्होंने अपनी एक ही धर्मपत्नी दिखाई है।
अनुज गुप्ता ने बताया कि उनियाल को सीबीआई से कोई क्लीन चीट नहीं मिली है। उन पर अपनी साली को सभी नियमों को ताक पर रखकर एमपीजी कालेज में शिक्षिका की नौकरी दी गई। वहीं ऐतिहासिक घंटाघर को तोड़ने के साथ मसूरी रोपवे के टिकट को नियम विरूद्ध बढ़ाने का आरोप सिद्ध हुआ था जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार को ओपी उनियाल पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने कहा कि वह पूरे मामले को लेकर उत्तराखण्ड निवार्चन आयोग से शिकायत कर ओपी उनियाल का के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करेगे।