मसूरी: निर्भया कांड के दोषियों की फांसी की सजा स्थगित होने को लेकर लोगो में खासा आक्रोश है । पहाडों की रानी मसूरी के कुलडी बाजार में लोगो ने दोषियों के अधिवक्ता एपी सिंह का पुतला दहन कर उनकी सजा की मांग की है ।
निर्भया कांड में सम्मिलित दोषियों को फांसी पर लटकाये जाने की सूचना से लोग काफी उत्साहित थे । लेकिन दोषियों के अधिवक्ता एपी सिहं ने न्यायालय में याचिका दायर कर उनको बचाने की कोशिश करते हुये फांसी की तारीख पर फिलहाल विराम लगा दिया है ।
जिससे लोगो में भारी आक्रोश है । मसूरी में लोगो ने दोषियों के अधिवक्ता एपी सिंह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया है । वहीं लोगो का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को यदि प्राथमिकता से नही लिया गया तो दोषियों के हौसले बुंलद होगें और माँ बेटियों का भविष्य सदैव खौप में रहेगा । वहीं लोगो का कहना है कि अपराधियों की पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं पर भी कार्यवाही होनी चाहिये ।