नई दिल्ली: निर्भया केस में दोषियों के वकील एपी सिंह का शुक्रवार सुबह एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पूछा कि क्या गारंटी है कि अगर निर्भया के दोषियों को फांसी हो जाएगी तो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध रुक जाएंगे?
आपको बता दे की उन्होंने हैदराबाद की महिला पशु चिकित्सक के दुष्कर्म के आरोपियों के एनकाउंटर पर भी जवाब दिया। एपी सिंह ने कहा इस एनकाउंटर के बाद से जिस तरह से संसद में बैठे हमारे सांसद कह रहे थे कि ऐसे अपराधियों को गोली मार देनी चाहिए, तो यह संविधान का अपमान है।
उन्होंने ये भी पूछा कि क्या कोई इस बात की गारंटी दे सकता है कि अगर दोषियों को फांसी हो जाए तो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार और दुष्कर्म के मामले रुक जाएंगे?
AP Singh,Adv for convict in 2012 Delhi gang-rape case: When those sitting in Parliament say these kind of criminals should be shot dead, it's disrespect of the Constitution.Can anyone guarantee that after these convicts are hanged atrocities against women,rape cases will stop? pic.twitter.com/W9J44jdWOe
— ANI (@ANI) December 13, 2019