निरंजनपुर मण्डी आज से पूर्णतः लॉक डाउन: सभी स्थानीय आढती, श्रमिक व कर्मचारी अपने-अपने घरो में रहंगे क्वारंटाइन, आपूर्ति के लिए की जाएगी वैकल्पिक व्यवस्था

Please Share

देहरादून: निरंजनपुर सब्जी मंडी में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से ज़िलादिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एक आदेश पारित किया है जिसमें आज से देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित नवीन मण्डी रथल, निरंजनपुर पूर्णतः लॉक डाउन रहेगा तथा सभी स्थानीय लोग यथा-आढती, श्रमिक तथा कर्मचारी अपने वअपने घरो में क्वारेन्टीन रहेगे। उक्त व्यवस्था सचिव मण्डी समिति द्वारा सुनिश्चित करवायी जायेगी। आदेश इस प्रकार से हैं।

निरंजनपुर मण्डी आज से पूर्णतः लॉक डाउन: सभी स्थानीय आढती, श्रमिक व कर्मचारी अपने-अपने घरो में रहंगे क्वारंटाइन, आपूर्ति के लिए की जाएगी वैकल्पिक व्यवस्था 2 Hello Uttarakhand News »

 

 

You May Also Like

Leave a Reply