श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी को गुरूवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, एनआईए ने गुरुवार सुबह श्रीनगर से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को उसके घर से गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने उनके घर पर पहले छापा मारा, जहां से उन्हें कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले इसके आधार पर सैयद शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारी आतंकी फंडिंग के मामले में की गई है। फिलहाल इसके बारे में जांच एजेंसियों की तरफ से और कोई खुलासा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने 2011 के टेरर फंडिंग केस में सैयद शकील अहमद को कम से कम तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुआ था। जांच एजेंसी ने उसे कई मौके दिए लेकिन उसने हमेशा इन्हें नकारा। उससे यह भी पूछा गया था कि वह अपने बैंक अकाउंट में हुई विदेशी फंडिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दे। गिरफ्तार किया गया सलाहुद्दीन का दूसरा बेटा सैयद शकील अहमद श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में पिछले 30 साल से लैब तकनीशियन के पद पर कार्यरत है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में इससे पहले भी सलाउद्दीन के एक और बेटे की की गिरफ्तारी हो चुकी है। पिछले साल नवंबर में सैयद शाहिद यूसुफ को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। 2011 के टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने यूसुफ को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि पाक अधिकृत कश्मीर में रह रहे अपने पिता सैयद सलाहुद्दीन से यूसुफ ने आतंकी गतिविधियों के लिए कथित तौर पर यह पैसे लिए थे।