देहरादून। राजधानी दून में एक कार्यक्रम में पहुंचे सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के विकास को लेकर खुलकर बात की। पांच प्रोजेक्टों को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 हजार करोड़ का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा। जिसमे धारचूला-लिपुलेख प्रोजेक्ट के लिए 1200 करोड़, 1300 करोड़ की सबसे बड़ी टनल समेत कई महत्वपूर्ण योजनाए है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में 2019 से पहले सभी कामों को पूरा कर लिया जायेगा। जिससे एक नया उत्तराखंड बनकर तैयार होगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं सपने पूरे करने में भरोसा रखता हूं। उन्होंने कहा कि वह हवा में चलनी वाली बस शुरु करेंगे, उत्तराखंड में बायो फ्यूल का उपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक साल में उत्तराखंड में सड़कों की हालत सुधरेगी। सड़क बनाने के लिए पेड़ काटने पड़ेंगे। लेकिन एक के बदले 10 पेड़ लगाएंगे।