नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अयोध्या राम मंदिर मामले में सुनवाई एक बार फिर टल गई। इस मामले में अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई नई बेंच करेगी। इस बेंच का गठन 10 जनवरी को किया जाएगा। अब नई बेंच ही ये तय करेगी कि क्या ये मामला फास्टट्रैक में सुना जाना चाहिए या नहीं?
जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में महज 60 सेकेंड सुनवाई चली। इस दौरान किसी पक्ष से कोई दलील नहीं दी गयी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि यह मामला जनवरी के पहले हफ्ते में उचित पीठ के सामने सूचीबद्ध होगा, जो इस मामले की सुनवाई का कार्यक्रम तय करेगी। इस मामले लगातार सुनवाई टलने पर देश में सियासी पारा चढ़ गया था। वीएचपी, बीजेपी और शिवसेना समेत कई हिंदू संगठोनों सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े किए थे। साथ ही सुनवाई में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।