देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में एनबीसीसी (नेशनल बिल्डिंग कन्सट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड) व मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के मध्य 750 करोड़ रूपये का एमओयू किया गया। यह एमडीडीए का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस अवसर पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव, एनबीसीसी लिमिटेड से पी.एस. रावत सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने एनबीसीसी लिमिटेड व एमडीडीए को उक्त प्रोजेक्ट के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। एनबीसीसी द्वारा 750 करोड़ रूपये की लागत से रिस्पना के आस-पास 1.2 किलोमीटर व बिन्दाल के 2.5 किलोमीटर क्षेत्र में रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट के तहत चैनलाइजेशन व जन सुविधाओं व सड़कों का निर्माण, निर्धनों के लिए आवास निर्माण, पार्किंग व्यवस्था व रिवर फ्रन्ट एरिया के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। एनबीसीसी द्वारा बिन्दाल व रिस्पना के रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट व सौन्दर्यीकरण का कार्य पीएमसी मॉडल के आधार पर किया जाएगा।