देहरादून: देहरादून में एक युवक के साथ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दरअसल, विकास चन्द एसओ जगत लालपता-बारी घाट बाला सुंदरी मन्दिर कैनाल रोड ने थाना डालनवाला पर आकर सूचनी दी कि उनकी एक कार्यक्रम के दौरान सैमवील जो गाजियाबाद का रहना वाला है से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा खुद को सरकारी अधिकारी (दिल्ली डिबिजन का जीएम) बताकर नौकरी लगाने की बात कही गई जिसके बाद मैंने उनसे अपनी पत्नी की नौकरी लगाने के लिए कहा। इसके बाद उक्त युवक ने कहा कि उसका खुद का कोटा रेलवे में खाली रहता है। इस बीच दोनों के बीच आठ लाख रूपये लेकर मौकरी लगाने की बात तय हुई। इसके बाद युवक द्वारा अपने मित्रों से 5 लाख रूपये कर्ज लेकर साथ ही कुछ कैश उक्त व्यक्ति के खाते में डाले गए। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने कुछ फर्जी नियुक्ति पत्र भी युवक को दिखाये जिनकी नौकरी उनके कोटे में ही लगने की बात कही गई।
वहीं जब युवक ने मामले को लेकर छानबीन की तो उसे ज्ञात हुआ कि रेलवे में इस प्रकार की कोई नियुक्ति नही है। जिसके बाद युवक ने उक्त व्यक्ति से सम्पर्क करना चाहा लेकिन उसके द्वारा टालमटोल कर बात को टाल दिया गया। इसके बाद युवक ने मामले को लेकर छाना डालनवाला में पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वादी की लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।