श्रीनगर: आतंकवादियों ने बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पुलिस नाके पर खड़े सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी की। इस दौरान फायरिंग में एक वन रक्षक जख्मी हो गया। हमले के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक फरार हमलावर आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। वहीं घटना के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और जम्मू क्षेत्र के आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है। साथ ही आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। वहीं पुलिस की ओर से कटरा इलाके, माता वैष्णो देवी जाने वाले रास्ते पर भी अलर्ट जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक हाईवे पर नाके के पास पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया गया। चालक से ट्रक की जांच कराने को कहा गया तो जैसे ही उसने ट्रक के साइड का दरवाजा खोला तो उसमें छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद ट्रक से उतरकर वे मौके से भाग निकले। पुलिस ने इस हमले को लेकर ट्रक से एके-47 और 3 मैग्ज़ीन बरामद की हैं। साथ ही ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।