मसूरी: शहर में स्पोर्टस एसोसिएशन व उत्तराखंड यूथ एसोसिएशन के तत्वाधान पर रन फाॅर यूथ का आयोजन किया गया, जिसमें लाल बहादुर राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ ही कई नेशनल व इंटरनेशनल खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। रन फाॅर यूथ प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई, जिसमें 12 किमी में हीरा सिंह और एलबीएस अकादमी के आई एस ट्रेनी नामगे दोरजे ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में 5 किमी बालक वर्ग में रजत राॅगड ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं 5 किमी बालिका वर्ग में चेतना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विजेताओं को नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी प्रितम विन्द और सुरेश पटेल ने प्रतीक चिन्ह मेडल और नगद धनराशी देकर सम्मानित किया है।
इस दौरान कार्यक्रम में मसूरी पंहुचे नेशनल एथिलीट्स खिलाड़ियों ने कहा कि पूर्व की अपेक्षाकृत अब खेलों में काफी इजाफा हो गया है। खेल में भविष्य सुरक्षित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रूची रखने वालों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मसूरी खेल के लिये बहुत सुन्दर जगह है लेकिन आज यहां खेल मैदान की कमी खिलाडियों की तैयारी में सबसे बड़ा बाधक है।