पिथौरागढ़ : धारचूला विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख नेत्र सिंह कुंवर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। नेत्र सिंह कुंवर अब धारचूला विकास खण्ड के प्रमुख नहीं रहेगें। इस बात की घोषणा गुरुवार को की गई। गौरतलब है कि नैनीताल हाईकोई की ओर से अविश्वास प्रस्ताव के नतीजों पर रोक लगाई गई थी। बीते बुधवार को हाईकोट के प्रकरण पर अपना फैसला सुनाया। इसके बाद गुरुवार को पीठासीन अधिकारी ने नतीजे का ऐलान कर दिया।
आपको बता दें कि 5 नवम्बर को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ था। जिसमें 37 लोगों ने मतदान का इस्तेमाल किया था। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे 25 वोट मिले। नतीजे का ऐलान होने के बाद ब्लाक प्रमुख को लिखित रुप से नतीजे की जानकारी दे दी गई है। नतीजों के ऐलान के बाद प्रशासन द्वारा कार्यभार देने की प्रक्रिया को भी कराया जा रहा है। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अपनी कुर्सी गवाने वाले ब्लाक प्रमुख नेत्र सिंह कुंवर कांग्रेस पार्टी से आते है।