बागेश्वर: जिला विकास भवन में नशेड़ी कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए अभियान की शुरूआत की गई है। यहां अराजक कर्मचारियों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। विकास भवन परिसर को पूरी तरह से नशामुक्त घोषित कर दिया गया है। परिसर में पान, गुटका या अन्य नशीले पदार्थों को खाये जाने वाले व्यक्ति की पहचान होने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हर साल सरकारी धन का एक बड़ा हिस्सा उस गंदगी को साफ करने में चला जाता है जिसके जिम्मेदार हम होते हैं। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से वर्तमान पीढ़ी बर्बाद हो रही है। साथ ही इससे कई ऐसी बीमारियां जन्म ले रही है जो भविष्य के लिए खतरा बन सकती है। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को नशे के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करने और नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास भवन को पूरी तरह सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है। साथ ही सीसीटीवी की नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी की जा रही है। यदि परिसर में कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों का सेवन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भारी जुर्माना भरकर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।