-अरूण कश्यप
हरिद्वार: हरिद्वार के एस.एम. जेन पी.जी. कॉलेज में एबीवीपी के छात्रों प्रशासन के खिलाफ जोरदार हंगामा किया। दरअसल, एस.एम. जेन पी.जी कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों के लिए एबीवीपी के 6 छात्रों का नामांकन किया गया था। लेकिन इनमें से 3 छात्रों के नामांकन को रद्द कर दिया गया जिस कारण एबीवीपी के गुस्साएं छात्रों ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार हंगामा किया।
इस दौरान छात्रों ने पुलिस प्रशासन मुरदाबाद के नारे लगाये। छात्रों के जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं मामले को लेकर गुस्साएं छात्रों का कहना है कि वो पिछले काफी लम्बे समय से चुनाव की तैयारी कर रहे है औऱ अब जब उन्होंने चुनाव के लिए नामांकन किया तो उनका मान रद्द कर दिया गया है। वहीं मामले को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी मनमोहन गुप्ता का कहना है कि एबीवीपी के 6 छात्र-छात्राओं ने दूसरे की रसीद दिखाकर नॉमीनेशन फॉर्म खरीदे गये और जब ये फॉर्म जमा करे गए तो उसमें किसी और का नाम था जिस कारण इनके नामांकन को रद्ध कर दिया गया है।