कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच राजनीति रस्साकशी का दौर लगातार जारी है टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रहा सियासी बवाल अब धार्मिक रंग लेता जा रहा है। अब हावड़ा में एक नई घटना सामने आई है, जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बीजेपी के इस हनुमान चालीसा पाठ के कारण कई घंटों तक रास्ता भी बंद रहा।
दरअसल बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने यह आयोजन सड़क रोककर नमाज अता करने के खिलाफ किया है। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के राज में किसी भी प्रमुख सड़क को रोकर शुक्रवार की नमाज अता की जाती है, जिससे लोगों को खासी परेशानी होती है। बीजेपी युवा मोर्चा का कहना है कि जब एक धर्म के लोग शुक्रवार के दिन रास्ते पर बैठ कर नमाज पढ़ सकते हैं, तो हम हनुमान चालीसा क्यों नहीं? अब हावड़ा में प्रत्येक मंगलवार को विभिन्न जगहों पर हनुमान चालीसा पढ़ा जाएगा।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान से ही बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी बवाल चल रहा है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये बवाल और भी तेज हो गया और अब धार्मिक लेते जा रहा है। हाल ही में यहां के बांकुरा जिले में पुलिस फायरिंग में एक स्कूली छात्र और दो बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए।