नैनीताल : प्रदेश में लगातार बारिश से नदियां और गदेरे ऊफान पर है। रविवार को रामनगर से मोहान की ओर जा रही कार धनगढ़ी बरसाती नाले की चपेट में आ गई ।हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उनका 5 साल के बच्चे को स्थानीय लोगों ने बमुश्किल रेस्क्यू कर बचा लिया गया।
बता दें कि रविवार सुबह दिल्ली से अपनी इनोवा कार (डीएल-10सीएम-9142) से वह रामनगर के लिए चले थे। उन्हें मरचूला के सलोना रिजॉर्ट में जाना था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वे धनगढ़ी नाले के पास पहुंचे तो नाला उफान पर था। पानी के बहाव का अंदाजा उन्हें नहीं आया और उन्होंने कार नाले में उतार दी। उनकी कार पानी के तेज बहाव में बह गई। स्थानीय लोग उनके बचाव में आगे आए, लेकिन कार बह गई। रेस्क्यू टीम ने कार से पर्यटकों को निकालना शुरू किया। व्यापारी सुधीर गर्ग, उनका बेटा अर्पित, साढ़ू की बेटी सुहानी, साले की बेटी वान्या व चालक संजय कपूर को सकुशल बचा लिया गया, जबकि व्यापारी की पत्नी शिखा की मौत हो गई और साढ़ू विकास और उसकी पत्नी रचना लापता है। रेस्क्यू टीम दोनों को तलाशने में जुट गई।