पिथौरागढ़: केन्द्र सरकार की ‘उडा़न’ योजना के तहत पिथौरागढ़ का नैनीसैनी हवाई अड्डा भी जुड़ने जा रहा है। इस हवाई अड्डे से गुरूवार से नियमित रुप से देहरादून-पंतनगर के लिये हवाई सेवा शुरु होने जा रही है। लोगों को लम्बे समय से इस हवाई अड्डे से सेवा शुरु होने का इंतजार था। साल 1993 से इस हवाई अड्डे के निर्माण का काम शुरु हुआ था। जिसको पूरा होने मे तीन दशक का समय लग गया। पिछले दिनों ही डीजीसीए ने इस हवाई अड्डे को स्वीकृति प्रदान की थी। इसके बाद यहां से हवाई सेवा शुरु होने का रास्ता साफ हुआ।
इस रुट पर हवाई सेवा हैरिटेज ऐविशन कम्पनी देने जा रही है। पिथौरागढ़ से देहरादून और पंतनगर के लिये 1570 और 1410 रुपये मे हवाई सफर कर सकते हैं।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी का कहना है कि, कल से शुरु होने जा रही इस हवाई सेवा मे पहले दिन यात्रियों का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया जाएगा, जिसकी तैयारी अपने अन्तिम चरण में है।