देहरादून: थाना राजपुर के अंतर्गत गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि, 20 से 30 लोग ग्राम चालग स्थित भूमि पर जेसीबी चलाकर तोड़फोड़ कर रहे हैं तथा भूमि को कब्जा रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी आईटी पार्क मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, इन लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, किंतु नहीं माने, साथ ही उक्त लोग हंगामा कर मरने-मारने पर उतारू हो गए। जिससे कोई उपाय ना देख पुलिस ने इन लोगों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने दावा किया कि, यदि समय रहते गिरफ्तार ना किया जाता तो कोई अप्रिय घटना घटित कर शांति भंग कर सकते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेंद्र सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी 138 लक्खी बाग कोतवाली नगर देहरादून, पंकज अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय श्याम निवास अग्रवाल निवासी 18 न्यू रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून, मुकेश जोशी पुत्र स्वर्गीय जीत मणि जोशी निवासी 606 ट्रफल गार्ड धोरण रोड थाना राजपुर देहरादून, कीर्ति अग्रवाल उत्तर सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी 25 नींबू वाला थाना कैंट देहरादून, अजय डबराल पुत्र धीरजलाल डबराल अग्रवाल सुंदर वाला थाना रायपुर देहरादून शामिल है।
वहीँ मामले में अब सचिन उपाध्याय ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है कि, अपने कुछ साथियों के साथ उपरोक्त भूमि पर मुकेश जोशी एवं उसके साथ कुछ शरारती तत्वों द्वारा अवैध रूप से कब्जा के लिए प्रयास किया गया तथा उनकी संपत्ति को कब्जाने तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, मुकेश जोशी द्वारा गत वर्ष भी प्रार्थी की संपत्ति में कब्जा करने के प्रयास किया गया था, जो कि सफल नहीं हो सका। साथ ही कहा कि, उन्होंने तत्काल सूचना पुलिस महकमे में व्यक्तिगत रूप से दी थी, लेकिन मुकेश जोशी की पुलिस विभाग में गहरी पैठ होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई।
बता दें, इससे पहले मुकेश जोशी द्वारा सचिन उपाध्याय के खिलाफ एक खबर को पोर्टल पर प्रकाशित किया गया था, जिस पर सचिन उपाध्याय ने आपत्ति जताते हुए मानहानि का नोटिस भेजा था।