नई दिल्ली: मंहगाई की मार झेल रहे आम आदमी को फिलहाल तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी से कोई राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। आज भी पेट्रोल 14 पैसे और डीज़ल 10 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 82.86 प्रति लीटर पहुंच गया है जबकि डीजल की कीमत 74.12 प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये 22 पैसे प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीज़ल की क़ीमत 78 रुपये 69 पैसे है।
बता दें, सोमवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90.08 रुपये प्रति लीटर, तो वहीं डी़जल की कीमत 78.58 प्रति लीटर थी। और दिल्ली में पेट्रोल 82.72 प्रति लीटर और डीजल 74.02 प्रति लीटर बिक रहा था।
तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं कर रही है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और रुपए में आई कमजोरी के कारण लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं।