देहरादून: सूर्य की उपासना का महापर्व छठ व्रत नहाय खाय के साथ आज से शुरू हो गया है। सूर्य उपासना के तीन दिवसीय महाव्रत को लेकर लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि पहले दिन शुद्धता और पवित्रता के साथ व्रत का संकल्प लिया जाता है इसी तरह से दूसरे दिन कुलदेवता की पूजा होती है फिर कार्तिक शुक्लपक्ष षष्ठी पर जल में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है ।
सूर्य को अराध्य देते समय इन खास बातों का रखे ध्यान
सूर्य को अर्घ्य देने के समय इस एक बात का ध्यान व्रतियों को जरूर रखना चाहिए। मान्यताओं के मुताबिक छठ महापर्व के दौरान पीतल से बने पात्र से ही अर्घ्य देना चाहिए। तांबे के पात्र से दूध का अर्घ्य नहीं देना चाहिए। वहीं, चांदी, स्टील, शीशा, और प्लास्टिक के पात्र वर्जित माने जाते हैं।