नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर के बीच,जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों का उमड़ा सेलाब

Please Share

हापुड़: राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के ऐलान के बाद हापुड़ नगरपालिका दफ्तर में जन्म प्रमाण पत्र बनाने वालों की अचानक भीड़ जुट गई। मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर के बीच हापुड़ में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर पालिका के ईओ जेके आनंद ने बताया कि कुछ लोग वर्ष 1948 और कुछ लोग 1952 समेत अन्य वर्षों के जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन कर रहे हैं।

ईओ जेके आनंद ने कहा कि हम इतने साल पुराने जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में समक्ष नहीं हैं क्योंकि हमारे पास इतनी पुरानी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बड़ी संख्या में क्यों पहुंच रहे हैं इसके बारे में वे कुछ नहीं कह सकते। वहीँ पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह ने कहा कि अफवाह फैलाकर कोई भी माहौल खराब न करें। ज्ञापन के माध्यम से जो लोगों ने अपनी बात सीएए को लेकर कहीं हैं। वह सरकार तक पहुंचा दी गई हैं।

You May Also Like