मसूरी: स्वच्छ भारत अभियान के तहत मसूरी में नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में नेशले व केन संस्था ने वार्ड न0 5 से जन जागरूकता व स्वच्छता अभियान का शुभारंम्भ किया। संस्थाओं से जुडे लोगों ने आर्य समाज मंन्दिर से रैली निकाल कार्यक्रम को शुरू किया और घरों से लेकर सडक व खाले नालों से कूडा-करकट को एकत्रित किया है।
इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि, कई संस्थाओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया गया है जो लगातार जारी रहेगा। उन्होने बताया कि, मसूरी को स्वच्छ रखना उनकी प्राथमिकता है जिस कारण सर्वप्रथम लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है। साथ ही कूडा प्रबन्धन के लिये ठोस निति भी बनाई जायेगी।
वहीं नेशले संस्था के ग्रुप लीडर ने बताया कि, उनकी संस्था पालिका परिषद के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में भागीदारी कर रही है। मसूरी को स्वच्छ बनाना ही उनका लक्ष्य है जिसके लिये स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है।