मसूरी: नगर पालिका का अनोखा कारनामा!

Please Share

मसूरी: मसूरी में नगर पालिका प्रशासन का अनोखा कारनामा देखने को मिला। जहाँ पालिकाध्यक्ष ने मसूरी के  सरकारी राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के दो कमरों को प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगा सेंटर खोलने के लिये मसूरी के वरिष्ठ नागरिक समिति को लीज पर दे दी। जिसका स्कूल प्रबंधन के साथ क्षेत्रिय सभासद गीता कुमाई ने विरोध व्यक्त कर स्कूल के कमरों पर हुए कब्जे को हटाया।

गीता कुमाई ने कहा कि, छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर कोई समझौता नही किया जायेगा और स्कूल की सम्पति को किसी भी हाल में खुर्दपुर्द नही होने दिया जायेगा।

बताया जा रहा है कि, बिना स्कूल प्रबंधन के संज्ञान में लिये वरिष्ठ नागरिक समिति होली की छुटटी के दौरान स्कूल पहुंचे और स्कूल के कमरों पर अपना ताला और बोर्ड लगा दिया। जब शुक्रवार को स्कूल खुला और स्कूल के प्रधानाचार्य लीलाधर जोशी अपने स्टाफ के साथ स्कूल पहुंचे तो कमरे में ताला और बोर्ड लगा देखकर हैरान हो गए। जिसके बाद उनके द्वारा क्षेत्रिय सभासद गीता कुमाई और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को स्कूल के कमरे पर हुए कब्जे की सूचना दी गई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल प्रधानाचार्य ने कब्जा धारकों के खिलाफ मसूरी पुलिस में शिकायत कर पुलिस की उपस्थिति में कमरो पर लगे तालों को तुड़वाया।

स्कूल के प्राचार्य लीलाधर जोशी ने कहा कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्त द्वारा स्कूल के दो कमरे बिना शिक्षा विभाग के संज्ञान में डाले हुए किसी संथान को लीज पर दे दी गई। उन्होने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारियों द्वारा चोरी-छुपे छुटटी के दिन स्कूल में आकर कमरों का कब्जा लेकर ताले लगा दिये गए थे, जिसको शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में उनके द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कमरों में स्कूल के कमरों पर अपने ताले लगाकर कब्जा लिया गया। उन्होने कहा कि स्कूल की भूमि पर नगर पालिका परिषद का कोई अधिकार नही है।

मसूरी वरिष्ठ नागरिक समिति के महामंत्री नरेन्द्र सहानी ने कहा कि, समिति ने मसूरी में प्राकृतिक चिकित्सा और योगा सेंटर खोलने के लिये नगर पालिकाध्यक्ष से दो कमरों की मांग की गई थी। वह कई सालों से स्कूल के बंद पडे दो कमरों को पालिकाध्यक्ष ने उनको आवंटित कर दिया। जिसके बाद उन्होंने स्कूल में जाकर कमरों का कब्जा लिया।

पलिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि, उनके द्वारा पालिका की सम्पति को लीज पर मसूरी वरिष्ठ नागरिक समिति को प्राकृतिक चिकित्सा और योगा सेंटर खोलने के लिये दिया गया था और उनके द्वारा पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। ऐसे में अगर उक्त सम्पति शिक्षा विभाग की निकलती है तो उनके द्वारा की गई लीज को रदद कर दिया जायेगा।

You May Also Like